सभी सरकारी और लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा – MLA मदन लाल बग्गा
Views: 10
वार्ड नंबर 91 और 70 में स्पेशल कैंप लगाकर लाभार्थियों के हेल्थ कार्ड बनाए गए
लुधियाना, 24 जनवरी (यादविंदर)
लुधियाना नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के MLA चौधरी मदन लाल बग्गा ने आज वार्ड नंबर 91 और 70 में योग्य लाभार्थियों के मुख्यमंत्री हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के कार्ड बनाने के लिए स्पेशल कैंप लगाए।
MLA बग्गा ने कहा
MLA बग्गा ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री हेल्थ स्कीम’ को हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने मोहाली में औपचारिक रूप से लॉन्च किया, जिससे 65 लाख पंजाबी परिवारों को 10 लाख रुपये तक का फ्री कैशलेस इलाज मिलेगा। इस स्कीम के तहत सभी सरकारी और लिस्टेड अस्पतालों में फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने योग्य लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे समय पर हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के तहत कार्ड बनवाकर ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठाएं। MLA चौधरी मदन लाल बग्गा ने कहा कि राज्य ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा लोगों के लिए अच्छी शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए किए गए वादों को 100 प्रतिशत पूरा किया है।
