करोड़ों का चढ़ावा, मगर श्रद्धालु सड़क पर बेहाल :शाहतलाई
Views: 161
श्री बाबा बालक नाथ जी पुल बना प्रशासनिक नाकामी की मिसाल
शाहतलाई |25 जनवरी 2026 (सुभाष चंदेल)
शाहतलाई से श्री बाबा बालक नाथ जी मंदिर को जोड़ने वाला मुख्य पुल इन दिनों श्रद्धालुओं के लिए भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। वर्षों पुराना यह पुल अपनी संकरी बनावट के चलते लगातार जाम, अव्यवस्था और दुर्घटनाओं का खतरा पैदा कर रहा है, लेकिन इसके स्थायी समाधान की दिशा में आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
हैरानी की बात
यह है कि जहां श्री बाबा बालक नाथ जी मंदिर में हर वर्ष करोड़ों रुपये का चढ़ावा चढ़ता है, वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कोई प्रभावी व्यवस्था नजर नहीं आती। पुल पर न तो पैदल श्रद्धालुओं के लिए अलग फुटपाथ है और न ही यातायात को सुचारू रखने की कोई स्थायी योजना।
चैत्र मेले के दौरान
हालात और अधिक बिगड़ जाते हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण घंटों लंबा जाम लग जाता है। दंडवत करने वाले सिरधालू और पैदल यात्री जान जोखिम में डालकर वाहनों के बीच से गुजरने को मजबूर रहते हैं।
स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है
कि पुलिस प्रशासन को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन संकरा पुल होने के कारण व्यवस्था बनाए रखना भी चुनौती बना रहता है।
होशियारपुर से लुधिअना आए श्रद्धालुओं
सिरधालु मखन सिंह और सागर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मंदिर में करोड़ों रुपये का चढ़ावा आने के बावजूद श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित पैदल मार्ग तक उपलब्ध नहीं है। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन से मांग की कि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ बंद किया जाए और जल्द पुल का स्थायी समाधान किया जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है
कि वर्षों से पुल के किनारे अलग फुटपाथ बनाने की मांग उठती रही है, लेकिन हर बार इसे नजरअंदाज कर दिया गया। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों की मांग है
कि पुल के दोनों ओर सुरक्षित पैदल मार्ग का निर्माण किया जाए तथा यातायात व्यवस्था को स्थायी रूप से सुधारा जाए, ताकि बाबा बालक नाथ आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिल सके।
