हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ दो दिवसीय कुश्ती मेला
Views: 8
स्वारघाट |25 जनवरी 2026 (सुभाष चंदेल)
स्वारघाट क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती मेला हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हो गया। यह कुश्ती दंगल 22 जनवरी को शुरू हुआ था, लेकिन लगातार बारिश के कारण एक दिन का विराम देना पड़ा।मेले में खंड विकास अधिकारी विनय शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं नैना टाइल के ओनर तरसेम लाल ठाकुर, काका वर्मा रोडजामन पंचायत के शेर सिंह, प्रेम ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आज फाइनल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया
जिसमें देश के नामी अखाड़ों के पहलवानों ने भाग लिया। पहलवानों ने एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले प्रस्तुत कर कुश्ती प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया।फाइनल मुकाबला रूबल खन्ना और रोशन किरलगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें रूबल खन्ना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोशन किरलगढ़ को पटखनी देकर बैहल कुश्ती दंगल का खिताब अपने नाम किया।वहीं सेमीफाइनल मुकाबला टैटू जॉर्जिया और नरेंद्र खन्ना के बीच हुआ, जो लगभग आधे घंटे तक चला। कड़े संघर्ष के बाद टैटू जॉर्जिया विजेता रहेदंगल के मुकाबले देर रात तक चलते रहे। पहलवानों के दमखम और दांव-पेच ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।मेले में भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी, वहीं बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई थीं,
जिनमें मनिहारी, होजरी, बर्तन के अलावा गोलगप्पे, टिक्की, समोसे, जलेबी, बर्गर, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक व अन्य खाद्य स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे। इसके साथ ही मेले में लगे झूलों ने बच्चों और युवाओं का खासा मनोरंजन किया, जिससे मेले की रौनक और भी बढ़ गई।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विनय शर्मा ने लखाला स्कूल के लिए 2 लाख 10 हजार रुपये की लागत से शौचालय का निर्माण कार्य करवाने तथा बैहल स्कूल में मुख्य सड़क से स्टेज तक रास्ता पक्का करवाने का आश्वासन दिया।
मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना कोट के प्रभारी अश्वनी शर्मा ने अपनी टीम सहित पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी निभाई, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।छिंज कमेटी के अध्यक्ष एवं पंचायत प्रधान प्रदीप ठाकुर, उप प्रधान कर्मजीत कौर, हरपाल ठाकुर, भजन ठाकुर, समाजसेवी जगमोहन, राम कुमार शर्मा, केवल कृष्ण, शिवलाल सहित कमेटी के सभी सदस्यों ने इस सफल आयोजन के लिए सभी पहलवानों, दर्शकों और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।पूरे कुश्ती दंगल ने क्षेत्र की लोक संस्कृति और परंपरा को जीवंत करते हुए बैहल छिंज मेले को यादगार बना दिया।
