श्री राधा गोविंद जी का भव्य प्राकट्य उत्सव 4 फरवरी को, उमड़ेगी आस्था
Views: 93
लुधियाना।25 जनवरी 2026 (दिनेश कुमार शर्मा)

स्थानीय भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए हर्ष का विषय है कि आगामी 4 फरवरी, दिन बुधवार को श्री राधा गोविंद जी का पावन प्राकट्य उत्सव (प्राण प्रतिष्ठा दिवस) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में सुबह से ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ हो जाएगा।
भजन संध्या और हरि नाम संकीर्तन मुख्य आकर्षण
उत्सव का मुख्य आकर्षण रात्रि 7 बजे से आयोजित होने वाला भव्य ‘हरि नाम संकीर्तन’ होगा। इस विशेष भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक भैया राजीव शास्त्री जी, भैया प्रिंस जी और श्री अश्वनी ग्रोवर जी अपनी मधुर वाणी से श्री राधा गोविंद जी को रिझाएंगे और भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेंगे।
भक्तों की झोलियां भरते हैं गोविंद
आयोजकों का कहना है कि यह दिन अत्यंत मंगलकारी है। मान्यता है कि इस विशेष दिन श्री राधा गोविंद जी अपने दरबार में आने वाले किसी भी भक्त को खाली हाथ नहीं भेजते और सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
भोजन प्रसाद की व्यवस्था
कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों के लिए विशाल भोजन प्रसाद (भंडारा) की व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार इस उत्सव में सम्मिलित होकर पुण्य का भागी बनने और श्री राधा गोविंद जी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।
