वॉर अगेंस्ट ड्रग्स 2.0 के तहत सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में ड्रग खत्म करने का मार्च
Views: 4
अमृतसर, 27 जनवरी 2026/जीत समाचार
मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में ड्रग्स के खिलाफ चल रही जंग के दूसरे चरण के तहत, सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 63 और 67 में ड्रग खत्म करने का मार्च निकाला गया। इस मार्च का नेतृत्व करते हुए जिला ड्रग खत्म करने का मोर्चा अमृतसर के अध्यक्ष दीक्षित धवन ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान की सरकार ड्रग्स के साथ-साथ गैंगस्टरों को भी खत्म करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि पंजाब में न तो ड्रग्स रहने दिया जाए और न ही गैंगस्टर रहने दिए जाएं।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे इन मार्चों को लोगों से भारी समर्थन मिला है। पिछले 10 से 15 दिनों से लगातार पूरे पंजाब में वॉर अगेंस्ट ड्रग्स मार्च निकाले जा रहे हैं, जिससे ड्रग्स को काफी हद तक रोका जा सका है और इसे जड़ से खत्म किया जा सका है। सरकार ने गांव के चौकीदार बनने के लिए 98991-00002 नंबर जारी किया है, जिस पर लोग मिस्ड कॉल देकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।
धवन ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से नशे से छुटकारा पा रहे युवाओं को सही दिशा देने के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही हर गांव में खेल के मैदान और लाइब्रेरी तैयार की जा रही हैं, ताकि युवाओं को अच्छा माहौल और नौकरी के मौके मिल सकें। इस मौके पर श्री तरुणवीर कैंडी, श्री राजेश हांडा, मैडम मोनिका और सेंटर और सभी ब्लॉक के इंचार्ज मौजूद थे।
