गुरु रविदास जयंती पर पंजाब में पीएम मोदी: जालंधर के डेरा सचखंड बल्लां में टेकेंगे माथा, कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं

0

Views: 102

जालंधर (कमल पवार)
रविदास-दर्शन, 170 भाषायी विद्वानों से मुलाकात... काशी के 45वें दौरे में  चुनाव को लेकर बड़ा संदेश देंगे PM मोदी - narendra modi varanasi visit  considering loksabha election ...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 1 फरवरी, 2026 (रविवार) को पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा धार्मिक और राजनीतिक, दोनों ही लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। वे जालंधर स्थित रविदासी समुदाय के सबसे बड़े धार्मिक केंद्र डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक होंगे।

बजट सत्र के तुरंत बाद पहुंचेंगे जालंधर

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रधानमंत्री के इस दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि पीएम मोदी 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट से जुड़ी औपचारिकताओं के बाद सीधे जालंधर के लिए रवाना होंगे। वे शाम करीब 4 बजे डेरा सचखंड बल्लां पहुंचेंगे, जहां वे 649वीं गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

पद्म श्री सम्मान और एयरपोर्ट का नामकरण
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा डेरा प्रमुख संत निरंजन दास को ‘पद्म श्री’ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। इस घोषणा के बाद प्रधानमंत्री की संत निरंजन दास से यह पहली मुलाकात होगी। चर्चा है कि इस ऐतिहासिक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अदमपुर एयरपोर्ट का नाम ‘सतगुरु रविदास जी’ के नाम पर रखने की आधिकारिक घोषणा भी कर सकते हैं।

सियासी हलकों में हलचल

विशेषज्ञों के अनुसार, 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा भाजपा के लिए जमीन तैयार करने का बड़ा जरिया है। पंजाब की लगभग 34% दलित आबादी पर डेरा बल्लां का गहरा प्रभाव है। प्रधानमंत्री इस मंच से पंजाब के लिए किसी विशेष पैकेज या नई विकास परियोजनाओं का संकेत भी दे सकते हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए जालंधर और अदमपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जा रही है। प्रशासन ने डेरा परिसर और आसपास के इलाकों को नो-फ्लाई ज़ोन घोषित करने की तैयारी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *