जोगिंदर कुमार होंगे मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल को पदभार मुक्त किया
Views: 106
नायब तहसीलदार जोगिंदर कुमार को बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध का कार्यभार
दियोटसिद्ध। सतीश शर्मा विट्टू।
श्री बावा बालक नाथ जी मंदिर न्यास दियोटसिद्ध का मंदिर अधिकारी का कार्यभार कुलदीप कुमार को सौपा गया है जबकि तहसीलदार मंदिर अधिकारी रहे संदीप चंदेल को कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है। बिजडी के तहसीलदार संदीप चंदेल को धर्मपाल नेगी तहसीलदार बड़सर की जगह श्री बावा बालक नाथ जी मंदिर का मंदिर अधिकारी बनाया गया था
उनके कार्यकाल में बकरा घोटाला काफी चर्चा में रहा।
लेकिन उनके कार्यकाल में कई घोटाले प्रकाश में आए हैं। लंबे समय से संदीप चंदेल को हटाने की मांग की जा रही थी। हाल ही में संदीप चंदेल छुट्टी पर थे उन्हें मंदिर अधिकारी के पद से मुक्त कर दिया गया है।
