जालंधर के BSF चौक पर दर्दनाक सड़क हादसा
Views: 6
जालंधर /28 JAN 2026 /जीत समाचार
शहर के व्यस्त BSF चौक पर बुधवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। यहां सरकारी रोडवेज बस और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक:
स्कूटी सवार युवक सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी सामने से तेज रफ्तार रोडवेज बस से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का पहिया युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और ट्रैफिक कर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
BSF चौक की घटना
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर बारादरी थाने ले जाया गया है और हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान होने और परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
