मंझोट में लोगों को बताई कांगड़ा बैंक की योजनाएं
Views: 2
हमीरपुर 28 जनवरी।सतीश शर्मा विट्टू।
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की काले अंब शाखा ने नाबार्ड के सहयोग से ग्राम पंचायत स्वाहल के गांव मंझोट में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया। शिविर में शाखा प्रबंधक ललित कुमार ने ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न जमा एवं ऋण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसके माध्यम से किसानों को खेती एवं इससे संबंधित अन्य कार्यों के लिए बहुत ही आसानी से ऋण मिल जाता है। सभी किसानों का इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। ललित कुमार ने लोगों को प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, महिला समृद्धि योजना तथा अन्य योजनाओं से भी अवगत करवाया।
कार्यक्रम के दौरान लोगों की बैंकिंग से जुड़ी कई शंकाओं का समाधान भी किया गया और योजनाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी सरल भाषा में दी गई। इस वित्तीय साक्षरता शिविर में गांव के कुल 50 लोगों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने इस प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की।
