अजित पवार के दुखद निधन पर भावुक हुए शिवराज चौहान, भरे मन से कहा-उनसे गहरा रिश्ता था

0

Views: 4

महाराष्ट्र /28 जनवरी 2026/जीत समाचार

चार बार सीएम और 6 बार सांसद, अब भोपाल छोड़ मोदी 3.0 में मंत्री बने शिवराज  सिंह चौहान - Shivraj Singh Chouhan became cabinet minister in the Modi  government after four timesमहाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि अजित पवार अब उनके बीच नहीं रहे। आम आदमी से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, उनके निधन से शोक की लहर है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पवार के निधन से बेहद दुखी हैं।

वहीं, अजित पवार के असमय निधन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बहुत दुखी और भावुक हैं। हालांकि शिवराज चौहान राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें यह दुखद खबर मिली, वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अजित पवार के साथ उनके बहुत गहरे और करीबी रिश्ते थे, अजित पवार का निधन महाराष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

अपना दुख जाहिर करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘आज मेरे मन में बहुत दुख और पीड़ा है। अजित पवार महाराष्ट्र के एक ऐसे हीरो हैं जो हमेशा प्रासंगिक रहे हैं। भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में शांति दे और उनके परिवार को यह भारी दुख सहने की शक्ति दे।

शिवराज चौहान ने कहा महाराष्ट्र के लिए ‘काला दिन’
शिवराज सिंह चौहान ने अजित पवार की असमय मौत को महाराष्ट्र के लिए ‘काला दिन’ बताया है। शिवराज चौहान ने कहा कि अजित पवार ने महाराष्ट्र के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए बहुत कुछ किया है। इस दुख के मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अजित पवार से उनके गहरे रिश्ते हैं। पवार उनके दोस्त थे। उनकी दुखद मौत को याद करते हुए शिवराज चौहान भावुक होते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *