हिमुडा परियोजनाओं को लेकर निदेशक राजेश बनयाल ने किया स्कूलों का निरीक्षण
Views: 4
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू

हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) के निदेशक राजेश बन्याल ने अधिकारियों की टीम के साथ बिझड़ी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में हिमुडा के तहत चल रहे एवं प्रस्तावित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान निदेशक बन्याल ने बिझड़ी स्कूल में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले भवन तथा 3 लाख रुपये की राशि से स्कूल के मैदान में लगने वाली रिटेनिंग वॉल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं के निर्माण से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा।
इसके अतिरिक्त भोटा स्कूल में 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली साइंस लैब तथा बयाड़ स्कूल में प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर भी अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। निदेशक ने स्पष्ट किया कि सभी निर्माण कार्य तय मानकों के अनुसार और निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं, ताकि छात्रों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।
निदेशक राजेश बनयाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर हिमुडा के अधिशाषी अभियंता राजेश ठाकुर, सहायक अभियंता सजय , सुशील शर्मा, मनोज शर्मा, कपिल देव ,अजीत चौधरी, स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा भी उपस्थित रहे।
