युवा आपदा मित्र’ प्रशिक्षण का दूसरा दिन: स्वयंसेवकों ने सीखे भूकंप, बाढ़ और शीतलहर से निपटने के गुर
Views: 24
लुधियाना, 29 जनवरी (दिनेश कुमार शर्मा)

लुधियाना में चल रहे 7-दिवसीय ‘युवा आपदा मित्र’ प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन आज स्वयंसेवकों को विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के प्रति जागरूक किया गया। कोर्स डायरेक्टर प्रो. डॉ. जोग सिंह भाटिया की देखरेख में आयोजित इस सत्र में 500 स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आज के सत्र में प्रशिक्षकों ने भूकंप, बाढ़, भीषण गर्मी (Heat Wave) और शीतलहर (Cold Wave) जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से व्याख्यान दिए। स्वयंसेवकों को सिखाया गया कि इन आपदाओं के दौरान जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर’ की क्या भूमिका होती है।
इस अवसर पर MGSIPA की इंस्ट्रक्टर टीम मौजूद रही, जिसमें हरकीरत सिंह अरोड़ा (ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर), मनजोत कौर, सुखचैन सिंह, कोमल, दीनाक्षी, पूजा, दविंदर कौर, जॉनसन, मनदीप कुमार और रंजीत सिंह भाटिया शामिल थे। टीम ने बताया कि आपदा के समय त्वरित कार्रवाई और जन जागरूकता ही कीमती जान बचाने का मुख्य जरिया है।
