कोई भी इलाका बेसिक सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा- MLA मदन लाल बग्गा
Views: 26
भगवान दास कॉलोनी में सड़क बनाने के काम का उद्घाटन
लुधियाना, 29 जनवरी (यादविंदर)
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों को बेसिक सुविधाएं देने के लिए ग्रांट जारी कर रही है, जिसके तहत यह पक्का किया जाएगा कि नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र का कोई भी इलाका विकास से वंचित न रहे।
ये शब्द लुधियाना नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के MLA चौधरी मदन लाल बग्गा ने स्थानीय न्यू अमन नगर, भगवान दास कॉलोनी की गलियों के बनाने के काम का उद्घाटन करते हुए कहे।
MLA बग्गा ने कहा कि नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में दिन-रात विकास का काम चल रहा है और चुनाव के दौरान दी गई गारंटी को भी लागू किया जा रहा है, जिसमें अच्छी शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि MLA जनता दरबार अभियान के तहत शहर की सभी सड़कें और गलियां पक्की की जाएंगी और लोगों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें लोगों के बीच रहकर और लोगों के साथ खड़े होकर हल किया जाएगा। MLA चौधरी मदन लाल बग्गा ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों की सरकार है और लोगों को प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी।
