कल, 30 जनवरी को गवर्नमेंट कॉलेज (गर्ल्स) में हेल्थ और एम्प्लॉयमेंट कैंप लगाया जाएगा
Views: 29
पंजाब सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत महिलाओं को नौकरी के मौके दे रही है
लुधियाना, 29 जनवरी (कमल पवार)

लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने बताया कि पंजाब सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ स्कीम के तहत महिलाओं को मज़बूत बनाने के लिए खास कोशिशें की जा रही हैं।
उन्होंने बताया
कि इसी सीरीज़ के तहत कल, 30 जनवरी (शुक्रवार) को लोकल गवर्नमेंट कॉलेज (गर्ल्स), भारत नगर चौक में हेल्थ और एम्प्लॉयमेंट कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप में कई जानी-मानी कंपनियाँ हिस्सा ले रही हैं और कैंप का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप ब्यूरो (DBEE) की डिप्टी डायरेक्टर रूपिंदर कौर ने बताया कि इस कैंप में सिर्फ़ वही लड़कियाँ हिस्सा ले सकती हैं, जिनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 10th, 12th, डिप्लोमा, ITI, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, B.Tech और MBA पास हो। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने रिज्यूमे की 2 फोटोकॉपी और अपनी एकेडमिक
क्वालिफिकेशन के ओरिजिनल सर्टिफिकेट लाना ज़रूरी है। DBEE के डिप्टी डायरेक्टर ने योग्य उम्मीदवारों से इस मौके का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने की अपील की है। ज़्यादा जानकारी के लिए, DBEE की ईमेल ID dbeeludhiana@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है।
