फरवरी महीने में बुज़ुर्गों के लिए हेल्थ चेक-अप और अवेयरनेस कैंप लगाए जाएंगे

0

Views: 5

लुधियाना के मॉडल टाउन एक्सटेंशन, गांव सराभा, गांव बिहला और मुल्लांपुर में 4, 11, 18 और 25 फरवरी को कैंप लगाए जाएंगे

लुधियाना, 31 जनवरी (सुनील कुमार) 

वरिंदर सिंह टिवाना

डिस्ट्रिक्ट सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर लुधियाना वरिंदर सिंह टिवाना ने बताया कि ‘हमारे बुज़ुर्ग, हमारा गर्व कैंपेन-2026’ के तहत लुधियाना ज़िले में अलग-अलग जगहों पर बुज़ुर्गों के लिए हेल्थ चेक-अप कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन कैंपों के दौरान मुख्य गतिविधियों में बुजुर्गों की सेहत की जांच, मानसिक काउंसलिंग, कानूनी अधिकारों/सीनियर सिटीजन एक्ट की जानकारी, मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन फॉर्म और सीनियर सिटीजन कार्ड ऑनलाइन भरना, बैंक धोखाधड़ी से बचने की जानकारी, योग और ध्यान के फायदों की जानकारी, सेल्फ हेल्प ग्रुपों द्वारा बुजुर्गों को ऊन बुनाई, क्रोशिया आदि सिखाना, पुरानी संस्कृति को फिर से जिंदा करना, बच्चों और बुजुर्गों में मेलजोल बढ़ाना आदि शामिल हैं।

कैंपों की जानकारी देते हुए जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी लुधियाना वरिंदर सिंह टिवाना ने बताया कि फरवरी महीने में कुल चार कैंप लगाए जाने हैं, जिसमें पहला कैंप 4 फरवरी को स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल अस्पताल मॉडल टाउन एक्सटेंशन लुधियाना में, दूसरा कैंप 11 फरवरी को गुरु अमरदास बिरध आश्रम गांव सराभा में, तीसरा कैंप 18 फरवरी को निष्काम सेवा बिरध आश्रम गांव बिहला में और चौथा कैंप 25 फरवरी को गुरु नानक चैरिटेबल ट्रस्ट गुरमत भवन मुल्लांपुर में लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बुज़ुर्ग हमारे समाज की पूंजी हैं, उनका ख्याल रखना हमारा फ़र्ज़ है और यह हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी भी है क्योंकि समाज की तरक्की में हमारे बुज़ुर्गों और माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है। बुज़ुर्गों की काबिल लीडरशिप की वजह से ही आज हम हर फ़ील्ड में नाम कमा रहे हैं और तरक्की की नई ऊँचाइयों को छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुराने ज़माने से ही हमारे भारतीय समाज और परंपरा में जॉइंट परिवारों का बहुत महत्व रहा है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज भी बुज़ुर्गों को पूरा सम्मान देना समय की ज़रूरत है क्योंकि जॉइंट परिवार में रहते हुए ही हम तरक्की कर सकते हैं और खुशहाल ज़िंदगी जी सकते हैं।

उन्होंने ज़िले के सभी लोगों से अपील की कि वे अपने बुज़ुर्गों का दिल और जान से सम्मान करें ताकि एक सभ्य समाज बन सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने बुज़ुर्गों की सुरक्षा के लिए कुछ नियम/कानून बनाए हैं, जिसके तहत अगर किसी बुज़ुर्ग का उसके परिवार वाले ख्याल नहीं रखते या उसे घर से निकाल देते हैं, तो वह बुज़ुर्ग ज़िला लेवल/सब-डिवीज़न लेवल पर सोशल सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में अपनी शिकायत कर सकता है। कानून के मुताबिक, उस बुज़ुर्ग को उसका बनता हक़ दिया जाएगा।

लुधियाना के डिस्ट्रिक्ट सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर वरिंदर सिंह टिवाना ने जिले के सभी सीनियर सिटिजन, सीनियर सिटिजन एसोसिएशन, क्लब और सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन से अपील करते हुए कहा कि इन कैंप का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसे और भी कैंप लगाए जाने हैं ताकि हमारे बुज़ुर्ग बेसिक सुविधाओं से वंचित न रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed