वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर #एसडीएम_राजदीप_सिंह ने किया शहर का निरीक्षण

0

Views: 39

बिलासपुर 23 जनवरी 2026(सुभाष)
सदर एसडीएम राजदीप सिंह ने वरिष्ठ नागरिक सभा के सदस्यों के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ी समस्याओं का मौके पर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ नागरिक सभा भवन के साथ लगते रास्तों में टाइलिंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना और नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
एसडीएम राजदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के उपरांत वरिष्ठ नागरिक सभा के सदस्यों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं और सम्मान को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *