गौशाला हार में व्यास पीठ निर्माण के लिए मौके का मुआयना करते हुए हिमुडा डायरेक्टर इंजीनियर राजेश बन्याल बाबा घनश्यामपुरी के साथ
Views: 6
गौशाला हार। सतीश शर्मा विट्टू।
धार्मिक स्थल गौशाला हार में आज इंजीनियर राजेश बन्याल ने श्रीमद् भागवत कथा के लिए व्यास पीठ के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही है व्यास पीठ स्थल का निर्माण कार्य का प्रोजेक्ट शुरू किया जाना है। बाबा मस्त पुरी की तपस्थली तथा माता गीत की तपोभूमि लोगों के लिए श्रद्धा का केंद्र है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु आयोजनों में भाग लेते हैं। बाबा घनश्यामपुरी ने 1984 में महंत का कार्यभार संभाला था उसके बाद निरंतर विकास के ने आयाम स्थापित किए गए हैं। लोगों को सनातन धर्म से जोड़ने में यह धार्मिक स्थल महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। इसी महीने श्रीमद् भागवत कथा का तथा विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया।