![]()
सरकाघाट ,03 अप्रैल/दैनिक जीत समाचार की रिपोर्ट


धर्मपुर के विधायक चन्द्रशेखर ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की तथा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
पुरुषों की 10 किलोमीटर हाफ मैराथन मे अनीश प्रथम स्थान, नागेंन्द्र दूसरे स्थान तथा कृष तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को मुख्यतिथि द्वारा क्रमशः 6100, 4100 तथा 3100 रुपये के नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। वहीं महिला वर्ग के लिए 05 किलोमीटर हाफ मैराथन में एंजल शर्मा ने प्रथम स्थान, रक्षा त्याज्ञी ने दूसरा स्थान तथा दिक्षशिता ने तीसरा स्थान हासिल किया।* इन्हें भी क्रमशः 5100, 3100 व 2100 रुपये के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त लड़कियों की 3 किलोमीटर अंडर-14 आयु वर्ग में कनल शर्मा प्रथम स्थान, शिवा ठाकुर द्वितीय स्थान तथा दिव्या कौंडल ने तीसरा स्थान हासिल किया। विधायक ने विजेताओं को क्रमशः 3100, 2100 व 1100 रूप्ये के नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं लड़कों की 3 किलोमीटर अंडर-14 आयु वर्ग में अमन कुमार प्रथम स्थान, आरव ठाकुर द्वितीय स्थान तथा आध्यत्म चंदेल ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को क्रमशः 3100, 2100 व 1100 रूप्ये के नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इससे पहले डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने रविनाद्रनाथ टैगौर राजकीय महाविद्यालय से प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर प्रधान ग्रांम पंचायत बरच्छवाड़ निशा कुमारी, उप-प्रधान ग्रांम पंचायत बरच्छवाड़ जितेन्द्र कुमार, ज़िला परिषद नवाही वार्ड मुनीष शर्मा, उपाध्यक्ष ज़िला काँग्रेस मण्डी जीवन लाल गुप्ता, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक संस्कृत उच्च शिक्षा डॉ प्रवीण आचार्य, प्रधानाचार्य रविन्द्रनाथ टैगौर राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट रिखी राम कौण्डल, डॉ मोहित, श्याम सिंह, अमित कुमार, अनु, विजय शर्मा, रमेश ठाकुर, विजय कुमार, आंनद कुमार, डॉ संतोष नड्डा उपस्थित रहे।
