Loading

हमीरपुर 03 अप्रैलसतीश शर्मा विट्टू
78वां हिमाचल दिवस 15 अप्रैल को जिला हमीरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां आरंभ कर दी हैं। एडीएम राहुल चौहान ने वीरवार को यहां डीआरडीए के हॉल में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह अणु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश मंत्रीमंडल के सदस्य कैबिनेट मंत्री करेंगे। समारोह का शुभारंभ सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा।
एडीएम ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, जल शक्ति विभाग, बिजली बोर्ड, पुलिस, होमगार्ड्स और साई के अधिकारियों को आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर मंच निर्माण, ग्राउंड की मार्किंग, पेयजल एवं सफाई व्यवस्था, बिजली की आपूर्ति, दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था, प्रतिभागियों के लिए जलपान और अन्य प्रबंधों में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि समारोह में आयोजित होने वाली भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस और होमगार्ड्स के अलावा एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स तथा अन्य टुकड़ियां भी भाग लेंगी। उन्होंने इस संबंध में शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं एसपी कार्यालय के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि इन संस्थानों की टुकड़ियां परेड की रिहर्सल में भाग ले सकें।
राहुल चौहान ने कहा कि समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी इन कार्यक्रमों की तैयारी तुरंत शुरू कर दें। ये कार्यक्रम उच्च स्तर के होने चाहिए।
जिला स्तरीय समारोह के अन्य प्रबंधों को लेकर भी एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में एएसपी राजेश कुमार, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *