गोविंद सागर में( अहमदाबाद केबडिया रिफंट की ) तर्ज पर सी प्लेन की शुरुआत की जाए तथा पोंग डैम तथा कोल डेम से जोड़ा जाए – महेंद्र सिंह

0

Views: 8

बिलासपुर। सतीश शर्मा विट्टू
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के समक्ष2025 में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह द्वारा उठाई गई मुख्य मांगे ( हिमाचल प्रदेश, बिलासपुर के कोटधार, माता नैना देवी जी, माता रत्नो जी की नगरी अलौकिक राजविद्या धाम छाह तलाई व हमीरपुर के सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध)की ग्यारह (11)मुख्य मांगों को माननीय प्रधान मन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के समक्ष रखी जो कि इस प्रकार से हैं ।
01 )माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को बल्हसीणा में गुरु गोविन्द सिंह जी राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय खोलने के लिये प्रार्थना पत्र
02 राजकीय उच्च विद्यालय गंगलोह का नामकरण शहीद बलदेव चंद के नाम से करने की माँग ।
03)श्री नैना देवी कालेज का नाम भगत श्री नैना गुर्जर के नाम पर रखा जाए ।।
04)शाहतलाई का नाम बाबा बालक नाथ जी द्वारा दिखाये आध्यात्मिक चमत्कार (छाह +तलाई )पर रखने की माँग
05)सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र तलाई का नाम माई रतनों जी के नाम रखा जाए।
06)श्री नैना देवी जी व बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध को हैलीटैक्सी से जोड़ा जाए।
07)पिछड़ा क्षेत्र कोटधार के मध्य टिहरी तालाब के पास (डुडियां पंचायत) में राजकीय महाविद्यालय खुलवानी की माँग ।
08)शहीद प्रताप सिंह (क्लस्टर) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भेड़ी में विज्ञान एंव वाणिज्य संकाय की कक्षाओं की शुरूआत जन -जातीय कोटा से करने की माँग ।
09)बागछाल छाह तलाई रंगस नादौन मार्ग का नामकरण परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर श्री संजय कुमार के नाम रखने की मांग।
10)गोविन्द सागर में (अहमदाबाद के केवडिया और सावरमती रिवरफ़्रंट)की तर्ज पर सी प्लेन सेवा की शुरूआत की जाए व अन्य डेमों कोल डैम,पौंग डैम से भी जोड़ा जाये ।केन्द्रीय उड्डयन मन्त्री को भी भेजा प्रार्थना पत्र ।11)वन अधिकार कानून 2006 के तहत अनुसूचित जनजाति में आने वाले गुर्जर समुदाय के आठ पीढ़ियों से क़ब्जे वाले जंगलों (सनीहरा जंगल व टिहरी जंगल)को पुने बहाल करने की माँग ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *