हमीरपुर की DC आईएएस अधिकारी गंधर्व राठौर 2016 बैच की आईएएस अधिकारी है

0
615556474_1305526828278563_9066445511033670358_n

Views: 136

क्या सच में हो सकता है श्री बाबा बालक नाथ जी ट्रस्ट का भी होगा सुधार ?

हमीरपुर। सतीश शर्मा विट्टू।
राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भी जयपुर से पूरी की है. उन्होंने वर्ष 2013 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज फॉर कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरी की है. साल 2015 में उन्होंने अपनी पीजी की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी. साल 2016 में गंधर्व राठौर ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी एग्जाम पास की. इस एग्जाम में उन्होंने 93वीं रैंक प्राप्त की थी। श्री राम कॉलेज कॉमर्स छात्रा रही गंधर्व राठौर को सौभाग्य मिला है हमीरपुर में बाबा बालक नाथ ट्रस्ट दियोटसिद आयुक्त का कार्य भार सुधारने का। जिस ट्रस्ट की हाई भी करोड़ो में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *