![]()
बड़सर, (दिनेश कुमार )
आज बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दयोटसिद्ध में चढ़ावे की राशि गणना हेतु स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा चकमोह ने 3.00 लाख रुपये की लागत को Note Sorting Machine उपलब्ध करवाई। जिसके उपयोग से मंदिर न्यास दैनिक चढावे की राशि गणना में अत्यधिक सुविधा होगी व गणना कार्य के निपटारे के 3-4 घण्टे कम लगेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष मंदिर न्यास एवं एसडीएम बड़सर, राजेंद्र कुमार गौतम व ए जी एम एसबीआई हमीरपुर, ब्रांच मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चकमोह शाखा मंदिर न्यास के मंदिर अधिकारी उपस्थि रहे। मंदिर प्रशासन ने इस मशीन को उपलब्ध करवाने पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंधन का आभार प्रकट किया।
