सैनिक सम्मान समारोह के लिए धूमल को दिया था निमंत्रण नहीं पहुंचे अनुराग तथा धूमल
Views: 2
सुजानपुर। जीत समाचार/सतीश शर्मा
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल तथा अनुराग ठाकुर को सैनिक सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया था लेकिन अपनी व्यस्तताओं के कारण दोनों ही नेता इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए। टॉप न्यूज मीडिया द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी कि धूमल तथा अनुराग के बिना सुजानपुर में राजेंद्र राणा की नैया कैसे पार होगी। टॉप न्यूज टीम को सुजान पुर संगठनद्वारा धूमल प्रेम कुमार धूमल को निमंत्रण देने का अभिषेक राणा का धूमल के साथ फोटो सांझा किया गया है। इसके अलावा मीडिया संगठन के सूत्रों के अनुसार अनुराग ठाकुर को भी निमंत्रण भेजा गया था। राजेंद्र राणा ने 2017 के चुनाव में 1919 वोटो से प्रेम कुमार धूमल को हराया था। बाद में प्रेम कुमार धूमल सक्रिय राजनीति में तो किसी पद पर नहीं रहे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर पूरा हिमाचल बीजेपी उनसे आशीर्वाद लेने के लिए उनके आवास पर पहुंचता है। सुजानपुर में दोनों परिवारों के बीच खटास जग जाहिर है पुराने मतभेद बुलाकर अनुराग सिंह ठाकुर तथा राजेंद्र राणा मिलकर प्रयास नहीं करेंगे तो सुजानपुर में राणा के लिए राहे आसान नहीं है । जीत समाचार मीडिया खबरों के मामले में कभी समझौता नहीं करता है। इस खबर के बारे में भी आपकी क्या राय है कमेंट करें