एक निवास दरबार जालंधर यूके शाह तलाई एक निवास दरबार में हिमाचली प्रसिद्ध कलाकार दे रहे प्रस्तुति पम्मी ठाकुर ने की कार्यक्रम की शुरुआत
Views: 1
शाह तलाई। सतीश शर्मा
बाबा बालक नाथ की तपोभूमि में एक महीने तक लंगर का आयोजन एक निवास दरबार के सहयोग से किया गया जिसमें बाबा तिरलोचन,माता कंवलजीत कौर व फौजी सुखविंदर अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। कार्य क्रम में आज हिमाचली बिलासपुर की धाम आयोजित किया गया। दरबार में पहली हाजरी हिमाचली कलाकार पम्मी शर्मा ने लगाई। पम्मी शर्मा हिमाचली कलाकार हैं व लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाया है। पम्मी शर्मा ने एक निवास दरबार का गुणगान किया। पम्मी शर्मा ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके अलावा बाबा के भजनों के साथ बाबा का गुणगान किया। इसके साथ पम्मी ठाकुर हिमाचली कलाकार ने भी अपनी प्रस्तुति देकर एक निवास दरबार में बाबा का गुणगान किया। इस मौके पर हिमाचल के कलाकार धीरज शर्मा सहित विभिन्न कलाकारों ने हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा दिया। इस मौके पर विधायक इंद्रदत लखनपाल,भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्निहोत्री,सुरेश धीमान सहित उपस्थित रहे।